ताला तोड़ 45.4 लाख की चोरी , 5 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

  • 36 लाख 61 हजार रुपए नगद, 1 सोने व 2 चांदी के सिक्के बरामद
  • चार दिन में बनाई योजना, एक बार पहले भी कर चेक थे प्रयास
  • घटना की तफ्तीश करने वाली टीम को मिला 1 लाख का इनाम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर


गोरखपुर  । थाना कोतवाली क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात दुकान के शटर का ताला तोड़ कर 45.40 लाख नगद और सोने चांदी के सिक्के चुराने के एक बाल अपचारी समेत 5 आरोपियों को पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो घटना में 6 से अधिक आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी के साथ रविवार को प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 21 अक्टुबर की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गावाड़ी स्थित खाटु सेल्स कार्पोरेशन नाम की इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़ कर 45 लाख 40 हजार रूपयों समेत सोने, चांदी के सिक्के अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी सुचना मिलने केे बाद थाना पुलिस के साथ एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। टीम की छानबिन में शहर में लगाए गए सीसीटीवी के माध्यम से चोरी में शामिल चार आरोपियों को एक मोटरसाइकिल और एक स्कुटी पर सवार देखा गया। जिसके बाद एक टीम को आरोपियों के आने और एक टीम को आरोपियों के चोरी करके जाने के मार्ग की छानबिन मेें लगाया गया। जिसके बाद चारों की पहचान कर ली गई। आरोपियों की पहचान थाना शाहपुर अंतर्गत बसारतपुर क्षेत्र के रामजानकी नगर के शिवपुर टाला के रहने वाले राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू पुत्र दिनेश सिंह के रूप में हुई।

बताया कि आरोपी राजकुमार मुल रूप सें जनपद मऊ के थाना मधुबन क्षेत्र के ह्रदयपट्टी का रहने वाला है इसपर कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं साथ ही जनपद महाराजगंज के थाना निचलौल में गैंगस्टर एक्ट का मुजरिम है। घटना के दुसरे आरोपी की पहचान थाना रामगढ़ताल के कांशीराम आवास योजना के न्यू ब्लाक का रहने वाला सुल्तान उर्फ राजू पुत्र सब्बीर के रूप में हुई। बताया कि सुल्तान मूल रूप से थाना तिवारीपुर अंतर्गत कर्बला के पीछे घोषीपुर का रहने वाला है, सुल्तान पर पूर्व में 12 मुकदमें दर्ज हैं जिसमें से एक मुकदमा नेपाल के रूपनदेही जनपद के थाना भैरहवा में दर्ज है। तीसरे आरोपी की पहचान जनपद जौनपुर के थाना बक्सा अंतर्गत गोविन्दपुर का रहने वाला आर्दश मिश्रा उर्फ सलोने पुत्र घनश्याम मिश्रा के रूप में हुई। आर्दश पर पूर्व में दो मुकदमें दर्ज हैं। वहीं चौथे आरोपी पर कुल 7 मुकदमें दर्ज है जिसकी पहचान थाना चिलुआताल अंतर्गत नकहा नं. 2 के गिदहवा टोला निवासी रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव पुत्र जय हिन्द यादव के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पुछताछ में कुछ अन्य के शामिल होने की भी बात बताई गई है, जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य की तलाश जारी है।


उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा चोरी किया गए रुपए में से 36 लाख 61 हजार रुपए नगद, 1 सोने व 2 चांदी के सिक्के बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी तथा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

जेल में हुई थी आरोपियों की मुलाकात

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ये सभी आरोपी पूर्व में दर्ज मुकदमों में जेल जा चुके हैं इनमें से कुछ आरोपियों ने तकरीबन 5 से 6 साल जेल में गुजरे हैं इसी दौरान इन आरोपियों की एक दूसरे से मुलाकात हुई थी।

पूर्व कर्मचारी के सूचना पर बनाया था चोरी का प्लान

बताया कि आरोपियों में शामिल बाल अपचारी व्यापारी की दुकान पर काम करता था। इस दौरान उसने दुकान में रोजाना होने वाले लेनदेन की पूरी जानकारी जुटा ली थी साथ ही उसे पैसों के रखे जाने के स्थान की भी पूरी जानकारी थी। करीब छः माह पूर्व व्यापारी ने उसे काम से निकाला दिया था। बाल अपचारी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों ने मिल कर चोरी की योजना बनाई थी।

एक दिन पूर्व भी किया था चोरी का प्रयास

एसपी सिटी ने बताया कि घटना से चार दिन पूर्व चोरी की पूरी योजना बनाई गई थी। जिसके लिए आरोपियों ने दुकान पर होने वाली सारी मूवमेंट की बारीकी से जानकारी ले ली था। बताया कि पूछ ताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व भी उन्होंने चोरी का प्रयास किया था लेकिन किसी कारणवश उन्हें सफलता नहीं मिली थी। लेकिन अगली रात घटना को अंजाम देने में सफल हो गए।

टीम को मिला 1 लाख का इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि टीम के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पूरी टीम को एडीजी, डीआईजी और स्वयं उनकी तरफ से कुल 1 लाख रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।

क्या थी पूरी घटना

खाटू श्याम डिस्ट्रीब्यूटर के पार्टनर अविरल मोदी पुत्र राजकुमार मोदी निवासी फ्लैट न 304डी ब्लॉक अम्बेश्वरी पैलेस दाउदपुर थाना कैण्ट ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित खाटु श्याम डिस्ट्रीव्यूटर जो दुर्गावाडी पेट्रोल पम्प के पिछे स्थित है उसमें खाटु सेल्स कार्पोरेशन का भी आफिस है, जिसमें बिजली से सम्बन्धित सामानो के होल सेल की बिक्री की जाती है। बताया कि 21 अक्टूबर को रात में अपने सह पार्टनर पवन टिवडेवाल साथ दुकान बन्द कर के घर चला गया दुकान के कैश बाक्स में करीब पैतालीस लाख चालीस हजार नगद एवं 2–2 ग्राम के आठ सोने का सिक्का एवं 10–10 ग्राम के 18 चांदी सिक्के के साथ 20 ग्राम का दो सिक्के एवं 50 ग्राम का एक सिक्का इसके अलावा एक पोटली में चांदी के 11 सिक्के पूजा के लिए रखे गये थे। 22 अक्टूबर को सुबह फर्म का माल आने वाला था जिसे उतरवाने के लिए अविरल अपने कर्मचारी करण और सोनु के साथ जब दुकान पर पहुंचे तो देखा की उनकी दुकान के सटर का ताला टुटा हुआ था अंदर जा कर देखने पर पता चला कि दुकान के गल्ले में रखा पैतालीस लाख चालीस हजार व सोने व चांदी के सिक्के भी गायब थे। जिसके बाद उन्होंने अपने पार्टनर पवन टिवडेवाल को भी दुकान पर बुलाया और फिर डायल 112 पर घटना की सुचना पुलिस को भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *