हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र की जद्दू पिपरा निवासी शाहिदा खातून ने अपने पति खालिक ओरा पर दूसरी शादी करने के उद्देश्य से मारपीट कर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है।
शाहिदा ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के धनेवा धनेई के गबडुवा निवासी खालिक ओरा से हुई थी। पिता ने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष कार की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
शाहिदा के अनुसार जब उन्हें खालिक ओरा की दूसरी शादी की तैयारी का पता चला, तो विरोध करने पर 20 नवंबर को पति, देवर कैफिल ओरा, सास अलीमुन निशा, ननद रुबीना खातून, सलमा खातून एवं रिश्तेदार शहरे आलम, शाह आलम और कामरान ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति खालिक ओरा समेत सभी नामजद आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

