हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/महाराजगंज। घुघली विकास खंड के जोगिया गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम की तैयारी ने प्रशासनिक मशीनरी को अचानक तेज रफ्तार पर ला दिया है। महीनों से उपेक्षित पड़ी सफाई व्यवस्था सिर्फ एक सूचना पर रातों-रात पटरी पर लौटती दिखी।
घुघली से लेकर शिकारपुर चौराहे तक की सड़कें, जहां महीनों से कूड़ा, झाड़-झंखाड़ और गंदगी का अंबार लगा था, वहां बुधवार को भारी संख्या में सफाईकर्मी तैनात कर दिए गए। वर्षों से जमा धूल-मिट्टी को हटाया गया और रास्तों के किनारे की झाड़ियों को काटकर साफ किया गया। कुछ ही घंटों में इलाके की सूरत बदल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आम दिनों में सफाई व्यवस्था बदहाल रहती है, लेकिन किसी अधिकारी या वीआईपी के संभावित दौरे की बात होते ही प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता है। लोगों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि क्या यह सफाई अभियान केवल मुख्यमंत्री के आगमन तक सीमित रहेगा या जनता के लिए भी नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
फिलहाल जोगिया और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान जारी है, लेकिन स्थानीय लोग यह सवाल उठाते दिख रहे हैं कि यह स्वच्छता कितने दिनों तक कायम रह पाएगी।

