परिजन बोले “हादसा नहीं, रची गई साजिश” दो संदिग्ध हिरासत में
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) । पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाज़ार में बुधवार देर रात एक झोपड़ी में लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आग की चपेट में आकर 65 वर्षीय राजमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग का शव जब बाहर निकाला गया तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक झोपड़ी में अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते घर को घेर लिया। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े भी, लेकिन तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि वह राजमन को बाहर न निकाल सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजन इसको महज हादसा मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि जमीन के विवाद को लेकर पाटीदारों ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगाई, जिससे जान गई।
थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह सामने आएगी। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इधर गांव में इस दिल दहलाने वाली घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ पुलिस कार्रवाई पर नजरें टिकाए हुए हैं।

