हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
मुंबई/लखनऊ/महाराजगंज। हिंदी सिनेमा के अमर सितारों में गिने जाने वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया। 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा देओल परिवार अचानक इस दुख से टूट गया। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र ने अपने घर में अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।
अस्पताल में भर्ती होने के दौरान कई बड़े सितारे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे। वहीं, बीच-बीच में उनके निधन की झूठी खबरें भी उड़ीं, जिन्हें बाद में परिवार ने खारिज किया था। लेकिन सोमवार सुबह आई आधिकारिक जानकारी ने लाखों प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया।
सनी देओल ने मुखाग्नि दी, दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा
अभिनेता धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा देखा गया। बेटे सनी देओल ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलीम खान और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नाम श्मशान घाट पहुंचे और ‘ही-मैन’ को अंतिम विदाई दी।
जन्मदिन से दो सप्ताह पहले बुझा एक चमकता सितारा
धर्मेंद्र की उम्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष होने वाली थी। परिवार उनकी जन्मदिन-पूर्व तैयारी में व्यस्त था, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। उनके जाने से न सिर्फ देओल परिवार, बल्कि पूरी इंडस्ट्री और करोड़ों फैंस गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सैलाब उमड़ पड़ा है।
आखिरी फिल्मों की झलक
धर्मेंद्र हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। उनकी अंतिम रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
अभिनय, स्वभाव और मेहनत से दशकों तक दर्शकों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र भले ही आज दुनिया से विदा हो गए हों, पर फिल्मों में छोड़ी गई उनकी छाप हमेशा जीवित रहेगी।

