हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पनियरा से परतावल की ओर जा रही टाटा मिनी पिकअप (UP56 AT 8264) अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर से जोरदार टक्कर मारकर पलट गई।
हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब अधिकांश ग्रामीण गहरी नींद में थे। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि ट्रांसफॉर्मर चकनाचूर हो गया और पास खड़ा बिजली का खंभा भी जमींदोज हो गया। पिकअप चालक हादसे के बाद किसी तरह बाहर निकलकर मौके से हट गया। ग्रामीणों के अनुसार, उसे गंभीर चोट नहीं आई।
सुबह होते ही गांव के लोगों ने मिलकर पलटी हुई पिकअप को सीधा कराया। हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रांसफॉर्मर और पोल टूटने से पूरे कोटवा गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बहाल होने तक उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

