महाकुम्भ में तैनात सफाई कर्मचारी दंपति के घर गूंजी किलकारी
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ- 04 जनवरी 2025, महाकुम्भ नगर में स्थापित केंद्रीय अस्पताल परिसर में एक और बच्चे का जन्म हुआ है। महाकुम्भ में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात दंपति के घर किलकारी गूंजी है। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय देखरेख में हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुम्भ से लगातार अच्छी खबरें प्राप्त हो रही हैं। परेड ग्राउंड में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में पूजा नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इस अस्पताल में जन्मा यह तीसरा बच्चा है। चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ में भी खुशी की लहर है। दम्पति अजय कुमार और पूजा ने इस बच्चे का नाम जमुना प्रसाद रखा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस अस्पताल में हम उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर की देखरेख में परेड स्थल पर स्थापित इस अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी आउटडोर और इनरडोर सेवाएं उपलब्ध है जिसमें सभी चिकित्सकीय उपकरण के साथ साथ दवाई भी मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इस अस्पताल में महिला, पुरुष और बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं। साथ ही इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, डिलीवरी वार्ड, एक्स-रे, बायोकेमेस्ट्री जांच सहित प्रयोगशाला और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मौजूद है।
