हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन आशीष गोयल के तीन दिवसीय वाराणसी प्रवास की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है। सूत्र बताते हैं कि यह यात्रा भले ही व्यक्तिगत बताई जा रही हो, लेकिन अचानक आगमन ने विभागीय अमले को सतर्क कर दिया है।
चेयरमैन के शहर में मौजूद रहने से किसी भी संभावित औचक निरीक्षण या अनौपचारिक समीक्षा की आशंका में कई अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। प्रदेशभर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और राजस्व वसूली पर कॉर्पोरेशन की कड़ी निगरानी के बीच यह दौरा विशेष महत्व रखता है।
हालाँकि, तीन दिवसीय प्रवास के दौरान चेयरमैन किसी विभागीय बैठक या निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इस पर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, वाराणसी बिजली विभाग में हालात अचानक सक्रिय मोड में दिखाई दे रहे हैं।

