हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल /महराजगंज । पिपरलाला स्थित एपीएम एकेडमी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव शामिल होंगे।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्व पर प्रेरक संदेश देंगी। दिनभर चलने वाली स्पोर्ट्स मीट में छात्र-छात्राएँ मार्चपास्ट के साथ वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप सहित कई खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। साथ ही जलेबी रेस, लेमन रेस, कैंडी रेस, बॉल कलेक्शन रेस जैसे मनोरंजक मुकाबले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
विद्यालय निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन विद्यार्थियों में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और छात्रों में उत्साह चरम पर है।
स्पोर्ट्स मीट का समापन 23 नवंबर को डॉ. पी.सी. शाही और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रीता मिश्रा की उपस्थिति में होगा। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय जनों की उपस्थिति की भी उम्मीद है।

