हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज! सोनौली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आशीर्वाद मैरेज हॉल के पास एक नेपाली बाइक के चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पाते ही कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार व अमरनाथ गोंड द्वारा पहले वहां का सी सी टी वी का अवलोकन किया गया तो पता चला कि गाड़ी का मालिक भूल कर अपनी गाड़ी चाय की दुकान पर छोड़ कर कहीं चला गया था। पुलिस ने बाइक खोज निकाला और उसके मालिक नीतीश प्रजापति निवासी रूपंदेही नेपाल को सूचना भेज कर बुलाया और बाइक को उसके सुपुर्द कर दिया। बाइक मालिक नीतीश प्रजापति बाइक पाकर काफी खुश था और उसने सोनौली पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया की पुलिस ने बाइक को ढूंढ़ कर उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया है।
