हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल क्षेत्र में ज़मीन से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव की रहने वाली सरिकुन ने आरोप लगाया है कि उनकी लगभग तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को जालसाज़ों ने नकली कागज़ात के सहारे किसी और के नाम हस्तांतरित करा दिया।
जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर को गोरखपुर के पिपराइच इलाके की एक महिला के नाम यह रजिस्ट्री दर्ज कर दी गई। जब दस्तावेज़ों में अपना नाम देखकर सरिकुन को जानकारी मिली, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उनका कहना है कि उन्होंने न तो जमीन बेचने की बात की थी और न ही किसी को इसकी अनुमति दी थी।
पीड़िता ने इस अवैध बैनामे के खिलाफ अदालत में आपत्ति दायर कर दी है और थाने में तहरीर देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरिकुन का कहना है कि यह ज़मीन उनके परिवार का प्रमुख सहारा है, और इस धोखाधड़ी से घर के सभी लोग मानसिक आघात में हैं।
श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के मुताबिक, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्री कराने वाली महिला की पहचान और उसकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है।

