समय रहते खुली पोल, शेष रकम बची ; साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज हुई शिकायत
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो ) नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर दो, बल्लभ नगर निवासी छोटेलाल मंगलवार की दोपहर साइबर ठगों के जाल में फंस गए। व्हाट्सएप कॉल कर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले शातिर ने छोटेलाल को डराने के लिए पुलिस की वर्दी में फोटो भी लगा रखा था।
ठग ने छोटेलाल से कहा कि उनका बेटा प्रदीप कुमार, जो पीएनबी परतावल शाखा में कार्यरत है, पुलिस की गिरफ्त में है और उसे जेल भेजा जाएगा। बेटे पर संकट सुनते ही छोटेलाल घबरा गए। ठगों ने पहले एक लाख रुपये की मांग की, फिर रकम घटाकर 50 हजार और उसके बाद 25 हजार रुपये पर सौदा तय किया।
घबराहट में छोटेलाल ने जन सेवा केंद्र संचालक अभिषेक सहज के माध्यम से दो किस्तों में कुल 15 हजार रुपये भेज दिए। इसी बीच छोटेलाल का छोटा बेटा आनंद कुमार मौके पर पहुंचा और उसने अपने भाई प्रदीप को फोन मिलाया। बात करने पर सारा मामला ठगी का निकला।
गनीमत रही कि समय रहते हकीकत सामने आ गई, वरना शेष 10 हजार रुपये भी ठगों के खाते में चले जाते। घटना के बाद पीड़ित ने श्यामदेउरवा पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज करा दी गई है और रुपये जल्द वापस कराए जाएंगे।

