हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 02 जुलाई 2025, संचारी रोग अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा वार्ड नं. 02 बैकुंठपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान वार्ड में नालियों की सफाई कराई गई। झाड़ियों की कटाई का कार्य किया गया। इसके अलावा वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग और चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया।
इसके अतिरिक्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय चीउरहा में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई के दौरान परिसर की व शौचालय की सफाई और झाड़ियों की कटाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी द्वारा परिसर में हैंडपंप के रिबोर और बाउंड्री वॉल के मरम्मत का निर्देश भी दिया गया।ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के दौरान विभिन्न वार्डों में लगातार सफाई अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 01 जुलाई को वार्ड नं. 01 अंबेडकर नगर में साफ–सफाई का कार्य कराया गया और आज वार्ड नं. 02 बैकुंठपुर में सफाई अभियान चलाया गया। जबकि नियमित सफाई के काम भी चलते रहेंगे।

