महराजगंज में कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु ई-लॉटरी सम्पन्न, 19 कृषक हुए चयनित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज़िड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया।

कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 के बीच विभागीय पोर्टल पर बुकिंग कराने वाले कृषकों के मध्य से चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में डी.एल.ई.सी. के सदस्य/सचिव संजीव कुमार (उप कृषि निदेशक), जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि सहित अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी की गई।

कृषि विभाग के अनुसार कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कल्टीवेटर, लेजर लैंड लेवलर, पावर वीडर, पावर टीलर सहित विभिन्न कृषि यंत्रों के कुल 161 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से ई-लॉटरी के माध्यम से 19 कृषकों का चयन अनुदान हेतु किया गया है।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को जल्द ही योजना के अगले चरण की सूचना उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे समय से अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *