कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में सौम्या श्रीवास्तव बनीं द्वितीय विजेता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिलकवनिया में तैनात है सौम्या श्रीवास्तव

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिलकवनिया की शिक्षिका सौम्या श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे घुघली ब्लाक का सम्मान बढ़ाया है।

गौरतलब हो कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी अर्जुन शाही ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिक्षकों द्वारा सुनाई गई कहानी का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक तथा प्राथमिक विद्यालय से एक सर्वश्रेष्ठ कहानी सुनाने वाले प्रतिभागी का चयन किया गया, जिसके अंतर्गत घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिलकवनिया की शिक्षिका श्रीमती सौम्या श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

श्रीमती सौम्या श्रीवास्तव के इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम यादव, शिक्षक डाॅ धनंजय मणि त्रिपाठी, अतुल मिश्र आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *