हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल (महराजगंज)। विकासखंड परतावल में सोमवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं और विकासात्मक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। ब्लॉक सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने की, जिसमें अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने मिलकर योजनाओं की प्रगति पर गंभीर समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य शमसाद आलम, बीडीओ, एडीओ पंचायत संतोष कुमार यादव, सचिव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी-अपनी क्षेत्रों की आवश्यकताओं व जनसमस्याओं को पूरी मजबूती से सामने रखें, ताकि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा सके।

जनप्रतिनिधियों ने बैठक में सड़क निर्माण, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा की बदहाल स्थिति जैसे मुद्दे उठाए और उनके समाधान हेतु प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे और विकास को गति देने के लिए सामूहिक रूप से सुझाव दिए।

