महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कुसुम्हा निवासी राम नगीना (60वर्ष) आज दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे के लगभग नहर में गिर गए। वह रोजाना की तरह परतावल कबाड़ की दुकान पर काम करने के लिए घर से आए थे और दोपहर 2 बजे परतावल छातीराम के पास नहर की पटरी पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह संतुलन बिगड़ने से वे नहर में गिर गए। इस बात की जानकारी वहां पर उपस्थित लोगों ने तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूचना पाकर प्रधान ने राम नगीना के बेटे रामप्रवेश को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। SDRF की टीम को भी बुलाया गया। SDRF के जवान नहर में उतरकर तलाश कर रहे हैं। अभी तक राम नगीना का कोई सुराग नहीं मिला ।
