महराजगंज में चार दिन होगा बिजली कटौती, 18 से 21 नवंबर तक रहेगा शटडाउन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पुराने तारों का होगा मेगा रिप्लेसमेंट, सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ठप रहेगी सप्लाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज मुख्यालय से जुड़े 11 केवी फीडरों पर जर्जर तारों को बदलने का काम 18 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस कारण प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्षों पुराने तारों के कारण फाल्ट बढ़ने की समस्या सामने आ रही थी, जिसे दूर करने के लिए यह सुधार कार्य किया जा रहा है।

बिजली विभाग की तकनीकी टीमें चार दिनों तक लगातार कार्यरत रहेंगी और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मुख्यालय सहित सभी जुड़े क्षेत्रों में बिजली कटौती लागू रहेगी।

विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित कटौती अवधि को ध्यान में रखते हुए वे अपने दैनिक आवश्यक कार्य कटौती समय से पहले पूरा कर लें, ताकि असुविधा कम से कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *