हर्षोदय टाइम्स/ आत्मा सिंह
घुघली / महराजगंज। रविवार सुबह लगभग 10 बजे घुघली–कप्तानगंज मार्ग पर बेलवा तिवारी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में जा रही बाइक और बोलेरो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े, वहीं बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में बाइक सवार हरपुर महंथ निवासी सत्तर पुत्र मुराद अली (22 वर्ष) एवं आसिफ पुत्र रियाज अली (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस UP32FG2598 से EMT विवेक चौधरी और पायलट राधेश्याम की मदद से दोनों घायलों को CHC घुघली पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस संबंध में जखीरा चौकी प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

