हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के तीन युवक रविवार रात लगभग 9:30 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरगंज पुलिस चौकी के पास एक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में मोहद्दीनपुर निवासी करन गुप्ता, सतीश गुप्ता एवं संजय चौहान बाइक पर सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि करन गुप्ता को परतावल सीएचसी ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सतीश, संजय तथा पिकअप चालक ईश्वर (निवासी छपिया) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, जहां ले जाते समय संजय चौहान ने भी दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया। दो युवकों की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

