पूर्वजो के खजाना का झांशा देकर धोखाधड़ी,पीड़ित ने लगाई थाने पर गुहार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

घर मे दबा है पूर्वजो का खजाना कहकर धोखाधड़ी जानिए पुरा मामला! पढ़े हर्षोदय टाइम्स न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भिटौली/महराजगंज :-घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया मे तंत्र मन्त्र के झांसे मे आकर मठिया निवासी अलोक कुमार पाण्डेय को लाखो का नुकसान हो गया हैपीड़ित ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है ।

पीड़ित ने दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि अगस्त महीने 2023 में अनिल तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, अमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी, निवासी ग्राम करमहां, थाना-गुलरिहां, जनपद गोरखपुर अपने सहयोगी पप्पू दूबे पुत्र रामकोमल दूबे, सतीश मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा निवासी खानपुर खास, छोटका टोला, थाना- घुघली, जनपद- महराजगंज व बालमुकुन्द ओझा पुत्र सत्यदेव ओझा निवासी ग्राम मठियां, थाना- घुघली जनपद – महराजगंज एक षडयन्त्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से हमारे घर आकर मिले व हमसे कहा कि आपके घर के खपड़ैल वाले मकान में आपके पूर्वजों का खजाना घड़े में जमीन के नीचे दबा है, हम लोग तन्त्र विद्या से पता लगाये हैं।

उपरोक्त लोगों ने कहा कि हम आपके घर से निकाल कर आपको मालामाल कर देंगे और यह कहते हुए मेरे खपरैल वाले घर मे गये, अनिल तिवारी सिन्दुर, कपूर व अगरबती मंगाया और अकेले खपरैल के मकान में गया, उसके साथ के सभी लोग घर के अन्य लोगों को बाहर रोक दिये। कुछ देर बाद उक्त लोग जमीन से एक घड़ा निकाले व कुछ सिक्के दूर से ही दिखाये और बताये कि यह सोने चांदी के सिक्के हैं, खजाना मिल गया है। लेकिन इसका उपयोग उपभोग आप लोग मनमाने तरीके से अभी नहीं कर सकते हैं। घड़े को छत के एक कोने में उक्त लोगों द्वारा रखवाया गया एवं कहा गया की इसे जप-तप एवं तंत्र विद्या से सफाई करनी होगी। बिना सफाई किये घड़े को छूने पर आपके परिवार के सदस्यों को मृत्योदोष लगेगा और एक माह के अन्दर ही आपके परिवार के सभी पुरुष सदस्यों की मृत्यु हो जायेगी ।

जब सफाई के विषय में बात किया  गया तब लोगों द्वारा कहा गया कि इसमें तन्त्र विद्या करने में कुल 8,00,000/- रूपये खर्च होंगे, सफाई होने के बाद उक्त खजाने से लगभग आप लोगों को एक करोड़ से उपर की धनराशि का लाभ होगा। प्रार्थी द्वारा धनराशि देने से मना करने पर उक्त लोगों द्वारा प्रार्थी पर तन्त्र विद्या का दबाव देते हुए कहा गया कि यह राशि थोड़ी थोड़ी करके आप दे सकते हैं। उक्त लोग प्रार्थी से 6 माह के भीतर 3,80,000/-रूपये नकद गाँव के कुछ लोगों के समक्ष प्राप्त किये।

जब उक्त लोगों द्वारा घड़ा छूने से बार बार मना किया जाता रहा तब मुझे सन्देह हुआ तब मैंने उक्त लोगो,अनिल तिवारी व अन्य लोगों के विषय में पता लगाया तब ज्ञात हुआ कि अनिल तिवरी व अमन तिवारी उक्त तीन अन्य लोगों के सहयोग से स्थानीय लोगों को एक षडयन्त्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से छलपूर्वक फंसा कर उनसे तन्त्र विद्या की धमकी देकर धन की वसूली करते हैं, जिनका शिकार मै भी हो गया। जब मै अपने गाँव के बालमुकुन्द ओझा, पप्पू दूबे व सतीश मिश्रा से उक्त लोगों को दी गयी धनराशि वापस दिलाने की बात किया तो उक्त लोग अनिल तिवारी व अमन तिवारी को बुलाये तब अनिल तिवारी द्वारा प्रार्थी को 15,000/- रूपये खाते व 20,000/- रुपये नकद रूप में वापस किया गया एवं यह कहा गया कि बाकी रुपया भूल जाओ अब दुबारा अगर रूपया मांगें तो तुम्हारी लाश भी नहीं मिलेगी। उक्त लोग प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गाली-गुप्ता भी दिये एवं छलपूर्वक प्रार्थी का रुपया भी हड़प लिये है।

मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 504, 506 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *