गड्ढे में गिरकर युवक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/ महराजगंज! सोनौली थाना क्षेत्र के जुगौली गांव से सटे नए बॉर्डर डेवलपमेंट सड़क के किनारे खेत के गड्ढे में गिरकर कथित तौर पर एक युवक की मौत हो गई है। गड्ढे में एक युवक के गिरने की सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना अध्यक्ष अंकित सिंह और चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने गड्ढे में गिरे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक युवक की जामा तलाशी से कुछ भारतीय रुपए और एक डीएल भी बरामद हुए हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है। खेत में काम कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि आज रविवार को लगभग 2:00 बजे के आसपास यह युवक नशे में धुत होकर पैदल ही नौतनवां की तरफ जा रहा था। एकाएक गड्ढे के पास न्यू बॉर्डर डेवलपमेंट की सड़क की पटरी पर सो गया और कब लुढ़क कर पानी से भरे गड्ढे में चला गया, किसी को पता नहीं चला। काफी देर बाद लोगों ने देखा कि एक युवक गड्ढे में औंधे मुंह गिरा हुआ है। जिसकी सूचना तत्काल कुछ लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर गड्ढे से बाहर निकाल और लाश की पहचान कराने में जुट गई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित सिंह का कहना है कि नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 19 सुभाष नगर निवासी मनीष कुमार जायसवाल द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा बड़ा भाई विवेक जायसवाल उम्र 42 वर्ष जो एसएसबी रोड जुगौली थाना सोनौली अंतर्गत बरसाती नाले में डूबकर मौत हो गई। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित सिंह का कहना है कि नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 19 सुभाष नगर निवासी मनीष कुमार जायसवाल द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा बड़ा भाई विवेक जायसवाल उम्र 42 वर्ष जो एसएसबी रोड जुगौली थाना सोनौली अंतर्गत बरसाती नाले में डूबकर मौत हो गई। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *