बच्चों में दिखा अपार उत्साह, चॉकलेट व मिठाई बांटकर किया गया सम्मान
महराजगंज/परतावल। विकासखंड परतावल के पिपराइच रोड स्थित धनहा नायक गांव के जीडी नेशनल स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के चेहरों पर उत्साह व उमंग साफ झलक रहा था।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को चॉकलेट व मिठाई वितरित की गई, जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। बाल दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को नेहरू जी के जीवन व उनके बाल प्रेम के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनंद कसौधन, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित समस्त स्टाफ ने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

