इंपीरियल इंटर कॉलेज में खेलकूद एवं बाल मेला आयोजित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

कबड्डी में कक्षा 9 की टीम विजेता, रस्सा खींच में सलीम टीम ने मारी बाजी

महराजगंज। सदर विकास खंड के इंपीरियल इंटरमीडिएट कॉलेज बभनौली में शुक्रवार को खेलकूद एवं बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, दौड़ और रस्सा खींच सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 9 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि कक्षा 6 की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों में आर्यन, अनूप, सतीश, वारिस अली, इमामुद्दीन और श्यामदुलारे शामिल रहे।

रस्सा खींच प्रतियोगिता में सलीम, हरीश, आज़ाद, शीबा, नाजरीन और अंशिका ने दमखम दिखाते हुए जीत दर्ज की। खेलकूद एवं बाल मेले के दौरान बच्चों में उत्साह देखने लायक था। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *