हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज, उसका पनियरा की ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की उपलब्धि से प्रभावित होकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि जिले के युवा प्रतिभागियों का यह प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी को निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सम्मानित खिलाड़ियों में नीलू पांडे, नीतू यादव और आराध्या पटेल शामिल हैं, जिन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

