गोरखपुर।(हर्षोदय टाइम्स) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन गोरखपुर मंडलायुक्त के माध्यम से प्रेषित किया गया।
एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संगठन प्रदेश का सबसे बड़ा पंजीकृत पत्रकार संगठन है, जिसकी जड़ें गांव-गांव तक फैली हैं। ग्रामीण पत्रकार सरकार की योजनाओं और नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, किंतु सुविधाओं के अभाव में उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगे—
1️⃣ प्रदेश की पत्रकार मान्यता समिति व विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
2️⃣ ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन व समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।
3️⃣ राजधानी लखनऊ में संगठन को दारूलशफा अथवा ओसीआर में कार्यालय आवंटित किया जाए।
4️⃣ तहसील व ब्लॉक स्तर पर मान्यता मानदंडों में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता दी जाए और उन्हें परिवहन व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
5️⃣ गैर-मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों पर सकारात्मक पहल करती है, तो इससे ग्रामीण पत्रकारिता को नई ऊर्जा मिलेगी और शासन की योजनाओं के प्रसार में पारदर्शिता व प्रभावशीलता आएगी।
अपर मंडलायुक्त गोरखपुर को मांग पत्र सौंपते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी

