एक पक्षीय कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम, कई घायल ,गांव में तनाव बरकरा

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे अफरातफरी मच गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
जानकारी के अनुसार, गांव के ही सीताराम यादव पुत्र रामाज्ञा यादव और गोविंद यादव पुत्र स्व. रामसवेरे यादव के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को भी इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने उस घटना में सीताराम पक्ष की तहरीर पर गोविंद पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
रविवार को जब पुलिस की कार्रवाई एकतरफा मानी गई, तो ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। लोडर हटाने को लेकर शुरू हुई बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में भिटौली, श्यामदेउरवा, घुघली और सदर कोतवाली की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। गांव में देर शाम तक तनाव बना रहा और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं, गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि “जो भी व्यक्ति बवाल में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

