हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी 
सिसवा बाजार /महराजगंज-  नगरपालिका सिसवा के शिवाजी नगर वार्ड में सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन  कर जनसंपर्क कार्यालय की नींव रखी। 
सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने  कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी कार्यकताओं के योगदान की भी सराहना किया। 
इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, हरिराम भालोटिया, अमित अंजन, अरुण पटेल, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमरेंद्र मल्ल, राकेश जायसवाल, कर्मवीर पटेल, जितेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर सिंह, जयप्रकाश भालोटिया, संदीप सोनी, ओंकार तिवारी, राकेश दुबे, अभिमंत्रित सिंह, तेजप्रताप, सिद्धार्थ पाण्डेय, समर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
	

 
						 
						