परतावल /महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल–पनियरा मार्ग पर स्थित महेदवा चौराहे के पास सोमवार की रात करीब 8:30 बजे एक खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धधक उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि ट्रक में भूसा लदा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

