सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिले के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार एवं घुघली चीनी मिल के पूर्व सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव का रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से न सिर्फ पत्रकारिता जगत, बल्कि पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम श्रीवास्तव अपने घर से बाइक पर निकले थे। इसी दौरान जोगिया गांव के पास उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं, कूल्हे की हड्डी टूट गई और अंदरूनी चोटें भी आईं।

स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

वरिष्ठ पत्रकार के निधन की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गई।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी, शत्रुंजय सिंह, आशीष शुक्ल, डॉ. के.एस. मिश्र, जितेंद्र सिंह, डॉ. मृगेश बहादुर सिंह, राकेश जायसवाल, बृजेंद्र पांडेय, डॉ. सतीश पाण्डेय, दिनेश तिवारी, पशुपति नाथ पांडेय, आशीष कुमार गौतम, बंधु मद्धेशिया, रंजीत कुमार, अर्जुन पटेल, संदीप गौड़, अनिल यादव, विजय गुप्ता, महेश विश्वकर्मा, अमृत जायसवाल, संदीप पांडेय, डॉ. दिनेश चंद्र, विवेक कुमार पाण्डेय, बिमलेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण मोहन जायसवाल, अनुराग जायसवाल, मदन मुरारी चौबे एवं कैलाश सिंह सहित अनेक पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सभी ने कहा कि सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव न सिर्फ एक ईमानदार और निर्भीक पत्रकार थे, बल्कि समाज में सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *