बेरोजगारी के आलम में दलालों के जाल में फंस रहे हैं बेरोजगार युवक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा टोला पोखारभिंडा निवासी इंद्रजीत प्रजापति ने विदेश जाकर मोटी रकम कमाने का सपना संजोये था । इसी दौरान विगत 8 माह पूर्व एक परिचित मित्र ने कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा निवासी रहमान जो विदेश भेजने का काम करता है के बारे में बताया। रोजगार की आस में उक्त पीड़ित इंद्रजीत  रहमान से मिला । विदेश भेजने के नाम पर मोटी तनख़ाह का सब्जबाग दिखाकर एजेंट ने इंद्रजीत से तीन से चार किस्तों में 92000 रुपया ऐंठ लिया ।

पहले तो एजेंट कुवैत भेजने की बात कर रहा था लेकिन जब वह कुवैत नहीं भेज पाया तो किर्गिस्तान भेजने की बात पर उसने इंद्रजीत से 92000 रुपया ऐंठ लिया । अप्रैल माह में जब उक्त एजेंट ने किर्गिस्तान का वीजा और टिकट दिया तो इंद्रजीत को कुछ संदेह हुआ। उसने अपने एक जानने वाले के वहां पता किया तो एजेंट द्वारा दिया गया टिकट और वीजा फर्जी निकला। इस तरह इंद्रजीत विदेश में मोटी रकम कमाने के नाम पर 92000 रुपया गंवा दिया।

इंद्रजीत गांव में रहकर अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में हिस्सा बटाता था । गांव में आय का बहुत ज्यादा स्रोत नहीं था । इसी बीच बीते जुलाई 2024 में अपने सीमित व्यवस्था में उसके पिता मुशई ने इंद्रजीत की शादी कर दी और उसका घर बसा दिया। जब इंद्रजीत को पत्नी के आने के बाद रूपयो की अधिक आवश्यकता महसूस होने लगी तब उसने विदेश जाने का मन बना लिया। अपने एक मित्र के द्वारा उक्त एजेंट के संपर्क में आया और विदेश जाकर मोटी रकम कमाने का सपना देख रहा था। लेकिन वह ठगी का शिकार हो गया इंद्रजीत ने गांव के साहूकार से 50000 रुपया ब्याज पर लिया था और लगभग 42000 रूपए गोल्ड लोन लेकर उक्त एजेंट को रुपया दिया था लेकिन एजेंट द्वारा इंद्रजीत को ठग लिया गया और इंद्रजीत का पैसा कमाने का सपना धरा का धरा ही रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *