हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज, 10 नवम्बर। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को विकास खंड सदर के न्याय पंचायत महुअवा अंतर्गत ग्राम चौपरिया में क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
रेंडम (Random) विधि से चयनित कृषक भगवती पुत्र दुर्वासा के खेत में सांख्यिकीय पद्धति के अनुसार फसल की कटाई की गई। निर्धारित 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हुई कटाई में 21.122 किलोग्राम फसल उत्पाद प्राप्त हुआ। इस प्रक्रिया से जिले में कृषि उत्पादन और उत्पादकता के वैज्ञानिक एवं सटीक आंकड़े तैयार किए जा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग कृषि आकलन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जिले की औसत उपज का निर्धारण किया जाता है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी ब्लॉकों में पारदर्शिता एवं वैज्ञानिक विधि से समयबद्ध रूप से क्रॉप कटिंग प्रयोग पूरे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें उन्नत कृषि तकनीक अपनाने और पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरता घटती है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ता है। इस पर मा. उच्चतम न्यायालय व एनजीटी के स्पष्ट निर्देश हैं कि खेतों में पराली न जलाई जाए।
इस मौके पर उप नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव, सांख्यिकी अधिकारी भूपेंद्र गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

