बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई, बीएसए रिद्धि पांडे के आदेश पर परतावल ब्लॉक में मचा हड़कंप
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल (महराजगंज)।फर्जी प्रमाणपत्र के बल पर सरकारी नौकरी करने वाले अब विभागीय शिकंजे में आ चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परतावल ब्लॉक के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है, जबकि एक महिला अध्यापिका पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने साफ संदेश दिया है — “फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे शिक्षक बनने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।”
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोने में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम का 1984 का हाई स्कूल प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। घनश्याम ने 1997 में बहराइच जनपद में नियुक्ति पाई थी और दिसंबर 2003 में ट्रांसफर होकर महाराजगंज आए थे।
इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय पिपरा खादर के सहायक अध्यापक खुशबूद्दीन का 2013 का शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) प्रमाणपत्र फर्जी साबित हुआ। उन्हें वर्ष 2016 में नियुक्ति मिली थी। विभाग ने दोनों को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
वहीं, बसहिया बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका जगलक्ष्मी का TET प्रमाणपत्र भी फर्जी पाए जाने की पुष्टि हुई है। उनकी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार प्रसाद ने बताया —
“बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ इस सप्ताह प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विभाग किसी भी फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
इस कार्रवाई के बाद पूरे ब्लॉक के शिक्षकों में हड़कंप मचा है। कई जगहों पर विभागीय जांच को लेकर अफसरों ने स्कूलों से दस्तावेज़ तलब किए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी नाम उजागर हो सकते हैं।

