आईजीआरएस निस्तारण में फरेंदा तहसील प्रदेश में अव्वल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


जिलाधिकारी के निर्देशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य का मिला परिणाम, टीम को मिली बधाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 10 नवम्बर। जन शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण में फरेंदा तहसील ने प्रदेश स्तर पर परचम लहराया है। शासन द्वारा जारी रैंकिंग में फरेंदा तहसील को पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम के नेतृत्व में तहसील टीम के सतत प्रयासों से संभव हुई है।

उपजिलाधिकारी फरेंदा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर निर्धारित एसओपी का कड़ाई से पालन किया गया। राजस्व संबंधी शिकायतों के निस्तारण में राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की जाती है। शिकायतकर्ता से वार्ता के बाद ही जांच आख्या तैयार की जाती है तथा उसका रैंडम सत्यापन स्वयं उपजिलाधिकारी स्तर से किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आईजीआरएस मामलों में डिफाल्टर की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा तहसील की पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनपद महराजगंज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सफलता सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि फरेंदा तहसील की यह उपलब्धि अन्य तहसीलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।


उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में तहसील नौतनवा में 135 प्रकरणों में फीडबैक लिया गया, जिसमें 124 शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *