हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिंदुरिया/महाराजगंजः- एक विवाहिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह ससुराल वापस जाने को तैयार नहीं थी। एक बेटी जो ससुराल नहीं जाना चाहती थी, अपने ही मायके में मौत की साजिश का शिकार बन गई। मां, दादा और नाबालिग भाई ने मौत की नींद सुला दिए।
यह घटना थाना क्षेत्र सिंदुरिया के पतरेंगवा टोला अरनहवा की है, जहां इस हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम देने वालों में उसकी मां, दादा और नाबालिग भाई शामिल थे। 1 महीने पहले विवाहिता मायके लौटी थी, मंगलवार की रात उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। मायके वालों ने इसे आत्महत्या बताया। लेकिन पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी, शव की स्थिति और परिजनों की बातों में विरोधाभास था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब रिपोर्ट आई तो सब कुछ साफ हो गया- मौत फांसी से नहीं, गला दबाकर की गई थी। पूछताछ में जब पुलिस ने शक्ति दिखाई, तो मां ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। बताया गया कि बेटी के ससुराल न जाने की बात पर झगड़ा हुआ और फिर तीनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया।
इस मामले में सिंदुरिया पुलिस ने मां राजमती देवी, नाबालिग भाई और 75 वर्षीय दादा रामायण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

