उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मीडिया से वार्ता के दौरान अवगत कराया कि जनपद में कुल 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से दिनांक 02 अक्तूबर 2024 तक लगभग शत-प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुसहर बाहुल्य ग्रामसभा में मुसहर जाति के परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन में 122, निराश्रित महिला पेंशन में 032 एवं दिव्यांगजन पेंशन में 04 अर्थात कुल 158 लाभार्थी पात्र पाये गये। जिसका अद्यतन स्थिति दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक सभी पात्र लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन कर दिया गया है।
37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में तीनों प्रकार के पेंशन का कोई मामला अवशेष नहीं पाया गया। सम्बन्धित ग्रामसभा के सचिव द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पिछले कुछ माह से मुसहर बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा। यह सफलता उसी कड़ी में प्राप्त हुई है।
विकास खंड निचलौल में 27 ग्राम, मिठौरा में 01 ग्राम, लक्ष्मीपुर में 02 ग्राम, सिसवा में 04 ग्राम, घुघुली में 01 ग्राम एवं बृजमनगंज में 02 मुसहर बाहुल्य ग्राम है, जिनमें लगभग 1750 परिवार हैं।