पकड़ी दीक्षित में जर्जर विद्युत तार बना खतरा, ग्रामीणों ने किया सुधार की मांग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल /महराजगंज । परतावल विकास खंड के ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित में जर्जर विद्युत तारों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्राम प्रधान साजरून निशा पत्नी मोहम्मद हकीम खान ने उपखंड अधिकारी, विद्युत उपकेंद्र पातावल को पत्र भेजकर तत्काल सुधार की मांग की है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में लगा विद्युत तार काफी नीचे झुक गया है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। तारों की जर्जरता के कारण आए दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है। गांव में लगे 250 KVA के ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे ओवरलोड की स्थिति बनती रहती है।

उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व लगाए गए 63 KVA ट्रांसफार्मर से अब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। जिससे सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *