सूटकेस में मिली महिला की लाश हुई की पहचान, पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी स्थित बघेला नाले में 24 दिसंबर को सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरदी डाली निवासी एक व्यक्ति ने मृतका को अपनी बेटी के रूप में पहचाना। पहचान के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के पिता ने दस दिन पूर्व बेटी के लापता होने की सूचना नौतनवा थाने में दर्ज कराई थी।


पिता के अनुसार, करीब 12 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी का विवाह सिद्धार्थनगर जनपद में किया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, जिससे तंग आकर महिला अपनी एक बेटी के साथ खनुआ चौराहे के पास रहने लगी थी। इसी दौरान नेपाल के नवलपरासी जिले के नंदन पालकी गांव निवासी हृदय गौड़, जो नौतनवा कस्बे के बनैलिया मंदिर चौराहे के पास लिट्टी-चोखा बेचने का काम करता था, से उसकी बातचीत बढ़ी और वह उसके घर आने-जाने लगी।


आरोप है कि 15 दिसंबर को हृदय गौड़ महिला को साथ लेकर कहीं चला गया, जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब शव की पहचान होने के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने समेत साजिश के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच की जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *