हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार (महराजगंज) । कोठीभार थाना क्षेत्र के कैमी गांव में रविवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने से 14 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल भिजवाया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा कैमी निवासी रमाकांत का परिवार खेत से धान लेकर लौट रहा था, तभी पड़ोसी परिवार ने उन्हें रास्ते से गुजरने से रोक दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

इस झगड़े में रमाकांत, दुलारी, दिनेश, अंजनी, निगम, रीता, सितम, बबिता, सुनील, मंजीत, कौशल्या, प्रमिला, मैना और मनोज सहित कुल 14 लोग घायल हुए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा भेजा गया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. डी.एन. सिंह ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। इनमें से प्रमिला, रमाकांत, दुलारी, रीता और बबिता की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनाव के मद्देनजर देर रात तक पुलिस गश्त जारी रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हालात पर नजर बनाए रखी है।

