बेलवा बुजुर्ग में महीनों से ठप जलापूर्ति, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
हर्षोदय टाइम्स से विवेक कुमार पाण्डेय
परतावल / महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग में जल निगम द्वारा करीब छह वर्ष पूर्व लाखों की लागत से निर्मित पानी की टंकी अब शोपीस बनकर रह गई है। टंकी से पिछले कई महीनों से जलापूर्ति पूरी तरह बंद पड़ी है, जिससे ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हैं।
गांव में पानी की किल्लत के चलते लोगों को हैंडपंप और निजी बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी बनने के बाद भी जल निगम की लापरवाही के कारण उन्हें कभी नियमित पानी नहीं मिला।
गांव के अनुज राज, राम ललित गुप्ता, अखिलेश मोदनवाल, नागेश्वर पटेल, देवेंद्र पटेल, दिलीप, सुरेश, मोहन सहित तमाम ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र जलापूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।
ग्रामीणों ने जल निगम और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पुनः शुरू की जा सके।

