हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पांडेय
महराजगंज, 09 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने रविवार को जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महंथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघुली का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महंथ में इलाज कराने पहुँची मंजू (हरपुर) और ओमप्रकाश (जगदीशपुर) से उनके स्वास्थ्य व उपचार की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते हुए सेवाभाव से उपचार किया जाए।
जिलाधिकारी ने दवा स्टोर का भी निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता, उत्पादन तिथि व एक्सपायरी डेट की जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वयं का ब्लड शुगर टेस्ट भी कराया। निरीक्षण के समय तक केंद्र पर 18 मरीजों की जांच व दवा वितरण किया जा चुका था।
वहीं सीएचसी घुघुली के निरीक्षण में पाया गया कि 1 नवम्बर से अब तक कुल 18 प्रसव (डिलीवरी) हो चुके हैं, जिनमें से दो प्रसव निरीक्षण के दौरान चल रहे थे। एक महिला को प्रसव के बाद समय से पूर्व घर भेजने पर नर्स तनुश्री का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। आरोग्य मेले के दौरान 8 मरीजों की जांच व दवा वितरण किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएचसी प्रभारी नीरज सिंह, अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।





