जिलाधिकारी ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


ग्राम पंचायत सतभरिया में बीएलओ को दिए घर-घर जाकर फार्म वितरित करने के निर्देश

महराजगंज, 09 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत ग्राम पंचायत सतभरिया के प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ द्वारा किए जा रहे फार्म वितरण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों में फार्म संख्या 6, 7 व 8 का वितरण भी कराया। इस दौरान ओमप्रकाश पुत्र फेकू और कमल पुत्र सुरेन्द्र को फार्म दिए गए। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि फार्म घर-घर जाकर वितरित किए जाएं ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन या विलोपन हेतु आवेदन कर सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि “शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी पात्र नागरिक फार्म भरकर समय पर बीएलओ को उपलब्ध कराएं। इसमें किसी को घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।”

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, रामप्रवेश सिंह, बीएलओ नूरी पाण्डेय, विद्यालय अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *