गोरखपुर विवि की प्रो. कीर्ति पांडेय बनीं शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष, शासन ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सार

लंबे समय से रिक्त चल रहे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय की नियुक्ति की गई है। अब लंबित असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी-पीजीटी भर्ती में तेजी आएगी।

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

प्रयागराज/ लखनऊ /महराजगंज! उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष की शासन ने नियुक्ति कर दी है। गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। चयन आयोग में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति से अब अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों और अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पड़े 4163 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। दो साल से दोनों भर्ती परीक्षाओं के 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *