भिटौली/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे एक ग्रामीण के घर में अचानक आग लग गई।
जमुनिया निवासी अमरनाथ पुत्र रामचंद्र, जो अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में रहते थे, अचानक लगी आग से सब कुछ गंवा बैठे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन बकरियां, घर का सारा सामान और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई।
सूचना पर पहुंची लेखपाल टीम ने मौके का निरीक्षण किया, जिससे पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मिलने की उम्मीद बनी है।

