हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज नगर में आज दिन बुधवार को बुद्धा कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। यह कांप्लेक्स जिला महिला अस्पताल के पास 3 मंजिला बनेगा । इस कॉम्प्लेक्स का विधि-विधान से भूमि पूजन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया।

इस मौके पर डीएम अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल समेत कई लोग मौजूद रहे।
बुद्धा कॉम्प्लेक्स में 38 दुकानें, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट और बैंक शाखाओं के लिए स्थान दिया जाएगा। ग्राउंड और प्रथम तल पर 19-19 दुकानें होंगी जबकि दूसरे और तीसरे तल पर दुकानों के साथ बड़े हॉल बनाए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें केवल शहरी निवासी भाग ले सकेंगे।
इस संबंध में विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि यह कॉम्प्लेक्स शहर के विकास में नया आयाम जोड़ेगा। एक ही स्थान पर विविध सुविधाएं मिलने से स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी।
डीएम अनुनय झा ने इस परियोजना को महराजगंज के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना के निर्माण से न केवल शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि महराजगंज का व्यापारिक और शैक्षणिक माहौल भी सुधरेगा। कॉम्प्लेक्स की साफ-सफाई और रख-रखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका द्वारा संभाली जाएगी।

