छह माह में 35 हजार की स्टेशनरी और 2.78 लाख की डेस्क स्थापना पर उठे सवाल
महराजगंज । विकाश खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत बडिहारी में स्टेशनरी खरीद में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मात्र छह महीने में स्टेशनरी के नाम पर ₹35,030 का भुगतान किया गया, जबकि अधिकांश कार्य ऑनलाइन होते हैं और प्रिंट की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके अलावा विद्यालय में डेस्क स्थापना के नाम पर ₹2,78,000 रुपये का भुगतान दिखाया गया है, जिसे ग्रामीण फर्जी बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी बृजमनगंज से बार-बार संपर्क करने के बावजूद फोन नहीं उठाया जा रहा है, जिससे शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

