भिटौली पुलिस ने ₹25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/महराजगंज ब्यूरो

महराजगंज। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भिटौली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामी वांछित गैंगस्टर हरिकेश चौहान पुत्र इन्द्रसेन चौहान, निवासी बरसैना, थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर (उम्र 24 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली महराजगंज में मु0अ0सं0 357/2025, धारा 2(ख)(1), 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। पुलिस के अनुसार, हरिकेश चौहान एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें बेचने के अपराध में लिप्त था। उसके खिलाफ जनपद महराजगंज और गोरखपुर के विभिन्न थानों घुघली, कोतवाली और पिपराईच में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हरिकेश चौहान के विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमों में मु0अ0सं0 384/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना कोतवाली महराजगंज), मु0अ0सं0 320/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना घुघली) और मु0अ0सं0 615/2024, धारा 303(2) बीएनएस (थाना पिपराईच गोरखपुर) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा और टीम को भ्रमित करता रहा, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 रामप्रवेश यादव, हे0का0 राकेश प्रताप राव, हे0का0 सोनू यादव और का0 अजीत यादव की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। भिटौली पुलिस की इस सराहनीय सफलता पर क्षेत्र में प्रशंसा की लहर है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं प्रशंसा प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *