पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

पनियरा/महराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़ार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का थीम “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक” रहा। कार्यक्रम में निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि 16 सितम्बर विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने से रोकती है, इसलिए इसका संरक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह दिवस 1987 में ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों पर हस्ताक्षर किए गए मान्ट्रियल प्रोटोकॉल की वर्षगांठ को भी याद दिलाता है।

सहायक विज्ञान अध्यापक राहुल कुमार पटेल ने ओजोन छिद्र और उसके कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (CFC) गैसें इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। वहीं सहायक अध्यापक आशुतोष पटेल ने कहा कि ओजोन की पुनर्स्थापना के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है और यह परत पृथ्वी का अदृश्य कवच है।

कार्यक्रम में शिक्षक संदीप शर्मा, बबिता साहनी, अखिलेश कुमार के साथ ग्राम प्रधान व रसोइयाँ भी मौजूद रहीं। बच्चों ने जागरूकता का संदेश देते हुए ओजोन संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *