हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के नगरपालिका सिसवा अंतर्गत वार्ड नंबर 8 कोठीभार स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मृत्यु हो गई। घटना के बाद अस्पताल के सामने परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विकास खंड सिसवा के ग्रामसभा परसिया निवासी अनिल चौहान की पत्नी 35 वर्षीय बबली को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार रात में सिसवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म कराया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद बबली को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। मृतका की ननद पुष्पा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब बबली की हालत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल संचालक ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुष्पा का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही अस्पताल के जिम्मेदार लोग वहां से फरार हो गए। परिजनों का दावा है कि बबली की मृत्यु सिसवा के निजी अस्पताल में ही हो चुकी थी।
शुक्रवार की सुबह परिजन मृतका के शव को लेकर वापस अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। कोठीभार पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की।
कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के आने और परिजनों से लिखित शिकायत (तहरीर) मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

