पति से विवाद के बाद लापता हुई थी संजना राजभर, अब पोखरे में मिला शव , पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
पनियरा (महराजगंज)। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पोखरे में अज्ञात महिला का शव तैरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई, तो पता चला कि मृतका वार्ड नंबर 10, दीन दयाल नगर निवासी संजना राजभर (पिता उमेश राजभर) है।
पुलिस जांच में सामने आया कि संजना ने करीब छह माह पहले अपने चचेरे भाई अरुण राजभर से प्रेम विवाह किया था। परिवार की रजामंदी न मिलने पर दोनों करमहिया चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को अरुण अपनी पत्नी को लेकर पैतृक घर आया था। रविवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद संजना नाराज होकर घर से निकल गई थी। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार को जब स्थानीय लोगों ने पोखरे में शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव की पहचान कराई और आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कहना है कि मृतका के पति और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी। पुलिस प्रेम विवाह, पारिवारिक विवाद और अन्य सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
इस बीच, मृतका के माता-पिता जो हैदराबाद में रहते हैं, बेटी की मौत की खबर मिलते ही पनियरा के लिए रवाना हो गए हैं।

